महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीसी
सिमडेगा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीसी अजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया और महिलाओं के मान-सम्मान के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता जताई।...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसी अजय कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा आदि ने दीप जलाकर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं के कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में भी मईया सम्मान योजना के लाभुकों को जल्द राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इधर कार्यक्रम से पूर्व महिला दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने के लिए महिलाओं ने स्कूटी रैली भी निकाली जिसका शुभारंभ अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके बाद महिला दिवस की शुभकामना संदेश के तख्ती को बैलुन के सहारे महिला अतिथियों एवं अन्य महिलाओं के द्वारा उड़ाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल आदि क्षेत्रो में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीएसडब्लू सुरजमुनी कुमारी ने दिया। जबकि मंच संचालन मनोज सिन्हा मनु ने किया। मौके पर जिप सदस्य शांतिबाला केरकेटटा, अगुस्टीना सोरेंग सहित कई सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।