Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsIntense Social Media Updates During Kolebira By-Election Counting
मतगणना का अपटुडेट डालने के लिए सोशल मीडिया पर मची होड़
सिमडेगा के कोलेबिरा उपचुनाव की मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर मिनट टू मिनट अपडेट देने की होड़ मची रही। जैसे ही मतगणना खत्म हुई, वाटसअप ग्रुप में तुरंत गिनती के अपडेट आने लगे। हर ग्रुप के एडमिन ने समय...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 24 Nov 2024 12:32 AM
सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोलेबिरा उपचुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर मिनट टू मिनट अपटूडेट डालने के लिए होड़ मची रही। जैसे ही मतगणना का रांउड खत्म हो रही थी और आरओ द्वारा मतगणना की घोषणा की जा रही थी, अगले ही पल वाटसअप ग्रुप में गिनती का अपटुडेट आनी शुरु हो रही थी। हर वाटसअप ग्रुप के एडमिन अपटुडेट डालने में तनीक भी देरी नही कर रहे थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।