मई माह में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगा रेडक्रॉस सोसायटी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक हुई। सदस्यों ने बताया कि मई में स्वास्थ्य जांच शिविर, ब्लड डोनेट कैंप और मोतियाबिंद कैंप आयोजित किया जाएगा। डीसी ने...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी जिला ईकाई की बैठक हुई। बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्यों ने डीसी को बताया कि मई माह में स्वास्थ जांच शिविर, ब्लड डोनेट कैंप एवं मोतियाबिंद कैंप लगाया जाएगा। डीसी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी के सभी सदस्यों को शिविर आयोजित करने से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करते हुए तिथि का निर्धारण कर सूचित करने की बात कहीं। स्वास्थ्य जांच शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप एवं ब्लड डोनेट कैंप को सफल बनाने हेतु सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान से समन्वय स्थापित करने की बात कहीं। भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा आसानबेड़ा, साहुबेड़ा सहित अन्य सुदूरवर्ती गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सोसायटी के सचिव मोहन सिंह, सुभाष साहू, चुडा़मणि यादव, देवेंद्र कुमार सहित सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।