केनरा बैंक के 191 वां शाखा का डीसी ने किया उद्घाटन
सिमडेगा में गायत्री कॉम्प्लेक्स में केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन डीसी अजय कुमार सिंह ने किया। यह झारखंड में बैंक की 191वीं शाखा है। डीसी ने ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया, खासकर...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के मेन रोड स्थित गायत्री कॉपलेक्स में केनरा बैंक सिमडेगा शाखा का सोमवार को उद्घाटन किया गया। बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीसी अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। यह झारखंड का 191 वां शाखा है। मौके पर डीसी ने कहा कि बैंक आने वाले ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखें। खासकर बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांगों को बैंक में प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को बैंक का चक्कर कटवाने का मजबूर न करें। समय रहते जल्द से जल्द सभी ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा कराने का प्रयास करें। मौके पर केनरा बैंक के महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू, क्षेत्रीय प्रबंधक स्मिता मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि बैंक में बच्चों से बड़ों तक सभी तबकों के लिए बहुत स्कीम जैसे एजुकेशन लोन, होम लोन, परिवहन लोन, गोल्ड स्कीम आदि शामिल है। 1 वर्ष से 100 वर्ष के लोगों के स्कीम है, पढ़ाई करने वाले या कुछ अन्य कोर्स करने वालों के लिए कम ब्याज दर में ऋण की सुविधा है। सिमडेगा शहर में बैंक के नए शाखा केे खुलने से यहां के लोगों को करोड़ तक का ऋण लेने में सहुलियत होगी। मौके पर आईटीडीए निदेशक सरोज तिर्की, शाखा प्रमुख राकेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता, सीओ इम्तियाज अहमद, सुरेश शर्मा, रोहित शर्मा, संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, मोती अग्रवाल, सुनीलाल प्रसाद, हर्षित अग्रवाल, निशा देवी, रमेश गोयल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।