Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsImproved Ambulance Services in Simdega 8 Operational 108 Ambulances for Emergency Care

जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा हुई दुरुस्त, जिलेवासियों के लिए बनेगी जीवन रक्षक

सिमडेगा में एंबुलेंस सेवा को लेकर हाल ही में की गई खबर के बाद, 108 एंबुलेंस को दुरुस्त कर दिया गया है। ये एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं, सर्पदंश के पीड़ितों और सड़क हादसों में घायलों की सहायता के लिए तत्पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 13 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा हुई दुरुस्त, जिलेवासियों के लिए बनेगी जीवन रक्षक

सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान में बदहाल एंबुलेंस सेवा को लेकर छपी खबर के बाद जिले में कुल आठ 108 एम्बुलेंस को दुरुस्त कर दिया गया है। ये सभी एंबुलेंस सम्मान फाउंडेशन द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर संचालित है। 108 एम्बुलेंस वाहन दुरूस्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। एंबुलेंस दुरुस्त होने से सर्पदंश से पीड़ित लोगों को, सड़क हादसे में घायल लोगों को, गर्भवती महिलाओं को एवं अन्य मरीज समय पर अस्पताल पहुंच पाएंगे। इससे लोगों की जान भी बचेगी। सम्मान फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। जिले में फिलहाल 08 एम्बुलेंस को दुरुस्त कर दिया गया है।

जो निरंतर सेवाएं दे रही हैं। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए 108 एंबुलेंस वरदान साबित हो रही हैं। सम्मान फाउंडेशन के रीजन मैनेजर योगेश कुमार ने बताया कि जिले में एम्बुलेंस सेवा चौबीसों घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है। ये सभी एम्बुलेंस आधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं। इनमें एईडी मशीन, अम्बुबैग, रक्तचाप मापने के यंत्र, ऑक्सीजन सिलेंडर और आपातकालीन दवाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में निजी वाहनों की बजाय 108 एम्बुलेंस सेवा का ही उपयोग करें। क्योंकि इसमें प्रशिक्षित कर्मियों के साथ सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सिमडेगा में तीन, कोलेबिरा, ठेठईटांगर, जलडेगा, बानो और कुरडेग प्रखंड में एक एक 108 एंबुलेंस चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें