Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsIDBI Bank Distributes Educational Materials and RO Water Filter to Ramvi Barabarpani School

आईडीबीआई बैंक ने स्कूल को दिया वाटर कूलर और शिक्षण सामग्री

आईडीबीआई बैंक ने रामवि बराबरपानी स्कूल में शिक्षण सामग्री और आरओ वाटर फिल्टर का वितरण किया। मुखिया रेखा रानी बरवा ने स्कूल को आरओ वाटर फिल्टर मशीन प्रदान की। स्कूल के प्राचार्य अविनाश कुमार ने बैंक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 12 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
आईडीबीआई बैंक ने स्कूल को दिया वाटर कूलर और शिक्षण सामग्री

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक के द्वारा मंगलवार को रामवि बराबरपानी स्कूल में शिक्षण सामग्री और आरओ वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। अपने समाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए बैंक के द्वारा स्कूलो में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया रेखा रानी बरवा ने स्कूल परिवार को एक आरओ वाटर फिल्टर मशीन प्रदान किया। इसके अलावे पेंसिल बॉक्स, बुक स्टैंड एवं पंखा भी दिया गया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य अविनाश कुमार ने बैंक के प्रति अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पेयजल की समस्या थी जो अब दूर हो चुकी है। मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक आदित्य अवि ने भी कहा कि व्यापार के साथ साथ समाज की सेवा करना भी बैंक की पहली प्राथमिकता रहती है। कार्यक्रम में सरोजलता कुमारी, सरस्वती कुमारी, मंजुला टेटे, सोनाली बोदरा, रुनिया केरकेटटा, स्टेला सोरेंग आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें