मतदान करने में महिलाओं में दिखी ज्यादा जागरूकता
कोलेबिरा विस में कुल 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ। महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता अधिक देखी गई, जहां 75604 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि पुरुष मतदाता 68587 रहे। मतदान केंद्र संख्या 184 मतरामेटा...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 14 Nov 2024 07:03 PM
Share
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा विस में कुल 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ। कोलेबिरा विस में भी मतदान करने में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा जागरूकता देखी गई। कुल 270 मतदान केंद्रों में 75604 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या 68587 रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार कोलेबिरा विस के मतदान केंद्र संख्या 184 मतरामेटा में सबसे ज्यादा 83.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सबसे कम मतदान बोलबा प्रखंड के बेहरीनबासा के मतदान केंद्र संख्या 259 में हुआ। यहां मतदान प्रतिशत 55.23 प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।