Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHeatwave Strikes Simdega Temperature Hits 40 C Amidst Water Crisis

तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़े से परेशान है लोग

सिमडेगा जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और लू के कारण लोग परेशान हैं। रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिससे सड़कों पर भीड़ कम हो गई। गर्मी के कारण पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 13 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़े से परेशान है लोग

सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले तीन चार दिनों से तेज धूप और लू के थपेड़े से लोग परेशान है। रविवार को जिले के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को जिला का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। तेज धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़े से लोग परेशान नजर आ रहे थे। सड़कों पर गर्मी के कारण और दिनों की अपेक्षा कम भीड़ नजर आई। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गमछा व टोपी लेकर निकल रहे हैं। तेज गर्मी के कारण घरों में लगे पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं। जिले के लगभग सभी प्रखंडो में गर्मी की तपिश ज्यादा है।

इनकी परेशानी को पेयजल संकट और भी बढ़ा दिया है। हैंडपंप भी जवाब देने लगे है, जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इधर चिकित्सकों ने धूप से बचने की अपील की है। साथ ही धूप में निकलने से पहले मगछा व टोपी का भी उपयोग करने का आग्रह किया है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें