Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsGandhi Development Fair Concludes with Agriculture Exhibition Awards for 248 Farmers

कृषि प्रदर्शनी से किसानो में आती है प्रतिस्पर्धा की भावना: डीडीसी

गांधी विकास मेला में कृषि विकास मेला का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर 248 किसानों को उनके उत्पादन के आधार पर पुरस्कार दिए गए। जिला प्रशासन और विभिन्न अतिथियों ने किसानों को प्रोत्साहित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 1 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
कृषि प्रदर्शनी से किसानो में आती है प्रतिस्पर्धा की भावना: डीडीसी

सिमडेगा, प्रतिनिधि। गांधी विकास मेला में लगे कृषि विकास मेला का शुक्रवार को समापन किया गया। मौके पर 248 किसानों के उत्पादन के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। समापन के मौके पर जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का डीएओ मुनेंद्र दास से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर डीडीसी ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से किसानो में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और किसानो एक दुसरे का देख कर बेहतर उत्पादन करने की कोशिश करते हैं। साथ ही कृषि का विकास होता है। प्रदर्शनी के आधार में 63 किसानों को प्रथम, 63 किसानों को द्वितीय, 61 किसानों को तृतीय और 61 किसानों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा, जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा, जिला कृषि बाजार समिति पदाधिकारी दीपांकर राम शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें