Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsFree Textbook Distribution to 34 Children by Akshar Foundation and Sadguru Sada Phaldeo Vihangam Yoga Institution

34 बच्चों के बीच नि:शुल्क पाठय पुस्तक का वितरण

सिमडेगा में अक्षर फाउंडेशन और सद्गुरु सदा फलदेव विहंगम योग संस्थान द्वारा 34 बच्चों के बीच नि:शुल्क पाठय पुस्तक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति की जिम्मेदारी और बच्चों के चरित्र निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 1 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
34 बच्चों के बीच नि:शुल्क पाठय पुस्तक का वितरण

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अक्षर फाउंडेशन, सद्गुरु सदा फलदेव विहंगम योग संस्थान के द्वारा 34 बच्चों के बीच नि:शुल्क पाठय पुस्तक का वितरण किया गया। बताया गया कि देश का भविष्य हमारे बच्चों से ही है। उनके लालन पालन के साथ साथ चरित्र निर्माण में भी मातृ शक्ति की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। ईश्वर ने सृजन का कार्य और ममता का स्वाभाविक गुण हम माताओं को दिया है। ईश्वर के इस आशीर्वाद का सदुपयोग करते हुए हम अपने परिवार के साथ साथ समाज के जरूरतमंद बच्चों को भी एक सही दिशा, समुचित शिक्षा और संस्कार देने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। कहा गया कि विहंगम योग संस्थान द्वारा विगत 100 वर्षों से मानव मात्र के कल्याण कार्य होते आ रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में विहंगम योग संत समाज के महिला प्रभारी स्मृति गुप्ता, माला देवी, सरिता गुप्ता, विरेंद्र यादव, कुंवर गोप, संजीता बड़ाइक आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें