लचरागढ़ में आज होगा अधिवास पूजन
शिव शक्ति महिला समिति लचरागढ़ द्वारा चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अखंड हरिकीर्तन हुआ। विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं। शनिवार को अधिवास पूजन और नामकरण का आयोजन...

बानो, प्रतिनिधि। शिव शक्ति महिला समिति लचरागढ़ की अगुवाई में चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन में परबा, रियुं ओड़ीसा, कारीमाटी, फुलवाटांगर, रामजड़ी, सियारजोर, कोबांग आदि गांव की कीर्तन मंडली शामिल हुई। कार्यक्रम के तहत शनिवार को अधिवास पूजन का आयोजन किया गया। साथ ही नामकरण आरंभ किया गया। सोमवार को पुर्णाहुति व नगर भ्रमण, भंडारा कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम में पुरोहित सह मुख्य पुजारी प्रदीप पंडा, प्रमोद पंडा, भरतु दुबे, रंजित पंडा, मदन पंडा मौके पर संजय साहू, अजय साहू, सुरेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी, गोपाल प्रसाद साहू, आषुतोष साहू, अंकित साहू, टोनी अग्रवाल, कमलेश साहू, विजय साहू, अनिल दास, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद थे
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।