Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाFarmers Advisory Committee gets instructions for better kharif crop

बेहतर खरीफ फसल के लिए कृषक सलाहकार समिति को मिला निर्देश

जिले के सभी प्रखंडो के कृषक सलाहकार समिति के अध्‍यक्ष, तकनीकी प्रबधंक और सहायक तकनीकी प्रबंधको की बैठक सोमवार को आत्‍मा सभागार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 20 July 2020 10:42 PM
share Share

जिले के सभी प्रखंडो के कृषक सलाहकार समिति के अध्‍यक्ष, तकनीकी प्रबधंक और सहायक तकनीकी प्रबंधको की बैठक सोमवार को आत्‍मा सभागार में हुई। परियोजना निदेशक कृष्‍ण बिहारी की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में खरीफ फसलो की खेती पर चर्चा करते हुए किसानो को आधुनिक तरीके से खेती करवाने की अपील की गई। परियोजना निदेशक ने उपस्थित लोगो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निबंधित किसानो को केसीसी लोन दिलाने में मदद करें। इसके अलावे किसानो के लिए संचालित योजनाओ का लाभ किसानो तक पहुचाने के लिए कार्य करें। उन्‍होने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानो की समस्‍याओ के समाधान के लिए टॉल फ्री नम्‍बर 18001801551 जारी किया गया है। इसके माध्‍यम से किसान अपनी हर समस्‍या को विभागीय अधिकारियो के समक्ष रख सकते है। इसके अलावे जिले में बेहतर कृषि कार्य के लिए भी परियोजना निदेशक कृष्‍ण बिहारी ने आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें