Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाFarewell Ceremony for ANM Second Year Students at Mother Teresa College of Nursing

एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं को मिला फेयरवेल

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं को विदाई दी गई। जीएनएम और एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रानी देवगम को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 29 Oct 2024 08:27 PM
share Share

बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मंगलवार को एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं को फेयरवेल दी गई। जिसमें जीएनएम एवं एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा रानी देवगम को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड एवं बेस्ट मॉनिटर ऑफ अवार्ड विनीता कुमारी एवं पूनम कंडुलना को दिया गया। निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा ने छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों से कभी घबराने को नहीं कहा एवं उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सचिव निभा मिश्रा ने छात्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर बिल्लू अग्रवाल, रवि वर्मा, प्राचार्य एरेन बेक, अल्बीना टोपनो, तनु प्रिया साहू, कामना रेवराज, वंदना मनीषा टोरकेडो, माटिल्डा तिर्की, लीलावती साहू, प्रिया कुमारी एवं सभी एएनएम एवं जीएनएम की छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता कुल्लू एवं नैंसी टोपनो ने संयुक्त रुप से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें