Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाEnthusiasm for vaccine shown in youth awareness not visible in elderly

युवाओ में दिखा वैक्सीन के लिए उत्साह, बुजूर्गो में नहीं दिख रही जागरुकता

जिलेभर के 85 केन्‍द्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाने का कवायद शुरु हुआ। अभियान के पहले दिन जिले के युवा बड़ी तादात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 14 May 2021 10:50 PM
share Share

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

जिलेभर के 85 केन्‍द्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाने का कवायद शुरु हुआ। अभियान के पहले दिन जिले के युवा बड़ी तादात में वैक्‍सीन लेने वैक्सिनेशन केन्‍द्र पहुंचे थे। वैक्‍सीन लेने पहुंचे युवाओं में गजब का उत्‍साह दिख रहा था। टीका लगवाने समय युवाओं को फोटो खिंचवाने की भी होड़ दिखी। वैक्सिनेशन केन्‍द्रों में भी टीका लगाने को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। टीका लेने के बाद कई जगह लोगों को फ्रुटी और बिस्‍कुट दिया गया। जिले के सभी केन्‍द्रों में कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सिन उपलब्ध थी। हिन्‍दुस्‍तान टीम ने भी जिले के पांच वैक्सिनेशन केन्‍द्र की पड़ताल किया। पड़ताल के दौरान सभी केन्‍द्रों में लोगों की काफी भीड़ दिखी। लोग बारी बारी से वैक्‍सीन ले रहे थे। जिले भर के सभी केन्‍द्रों में औसतन 18 वर्ष से अधिक उम्र के आठ से दस युवाओं ने कोविड का पहला टीका लगवाया।

ठेठईटांगर में 12:45 से शुरु हुआ था वैक्सीनेशन का कार्य

ठेठईटांगर में 18 प्‍लस उम्र के लोगों कोविड वैक्सिनेशन शुक्रवार से शुरू हुआ। यहां 11 बजे तक 5 से 6 लोग ही आये थे। कम संख्‍या होने के कारण और लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा था। नतीजतन 12:45 बजे से वैक्सिनेशन कार्य शुरु हुई। यहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सिन उपलब्ध थी। यहां प्रत्‍येक केन्‍द्र में औसतन दस युवाओं को कोविड का टीका लगाया गया। बताया गया कि 18 प्लस के 128 युवाओ ने टीका लगवाया।

सदर अस्‍पताल में दस बजे से पहले से ही शुरु हो गया था रजिस्‍ट्रेशन

सदर अस्‍पताल स्थित कोविड वैक्‍सीन सेंटर में सुबह के 9:30 बजे से ही युवाओं की भीड़ जमा होने लगी थी। यहां 9:45 बजे तक काफी संख्‍या में युवा वर्ग पहुंच गए थे। 9:45 बजे आसपास से यहां रजिस्‍ट्रेशन शुरु हुआ। रजिस्‍ट्रेशन शुरु होते ही युवाओं की भीड़ जमा हो गई। बाद में सभी युवाओ को कतारबद्ध कराते हुए बारी बारी से रजिस्‍ट्रेशन शुरु कराया गया। 10:12 बजे आसपास डीसी सुशांत गौरव, सीएस डॉ पीके सिंहा पहुंच वैक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया। इसके बाद यहां पहुंचे लोगों को बारी बारी से टीका लगाया गया। यहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन उपलब्ध थी।

जैन भवन में आयोजित कैम्‍प 118 लोगों को लगा वैक्‍सीन

स्वस्थ विभाग के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जैन भवन में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में शुक्रवार को 118 लोगों को वैक्सीनशन का पहला डोज़ लगवाया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के आठ एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 110 लोगों ने वैक्‍सीन ली। वैक्‍सीन लेने के लिए यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई। खासकर युवा वर्ग काफी संख्‍या में पहुंचे थे। कैंप में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एक सेल्फी पॉइंट पर बनाया गया था। वैक्सीन लेने के बाद युवा वर्ग सेल्फी प्वाइंट में भी फोटो लेकर उत्साहित नजर आ रहा था। मौके पर वार्ड पार्षद अशोक जैन सहित मंच के कई पदधारी और सदस्य उपस्थित थे।

बानो में भी बड़ी संख्‍या में वैक्‍सीन लेने पहुंचे थे युवा

बानो में भी कोविड टीका लेने के लिए बड़ी संख्‍या में युवा वर्ग पहुंचे थे। यहां सबका रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद बारी बारी से कोविड का टीका लगाया गया। कई युवा तो टीका लेने के बाद अपने दोस्‍तों को टीका लेते हुए की तस्‍वीर भेज कर टीका लेने का अनुभव साझा करते नजर आ रहे थे। यहां 11:30 बजे तक लोगों को टीका लगाने का सिलसिला शुरु हो गया था। शुक्रवार को प्रत्येक केन्‍द्र में औसतन 18 वर्ष से अधिक उम्र के छह लोगों को टीका लगाया गया। यहां कुल 63 युवाओं को टीका लगाया गया।

कोलेबिरा में 11 बजे से शुरु हुआ था वैक्सिनेशन

कोलेबिरा में 11 बजे से रजिस्‍ट्रेशन शुरु हो गया था। 11:04 बजे राहुल कुमार नामक युवक को कोविड वै‍क्‍सीन का पहला डोज दिया गया। इसके बाद अन्‍य लोगों ने भी बारी बारी से वैक्‍सीन ली। यहां भी कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्‍सीन उपलब्‍ध थी। केन्‍द्र में में वैक्सिनेशन के लिए व्‍यापक इंतेजाम किए गए थे। पहले दिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के 80 और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगो को टीका दिया गया। यहां के सभी केन्‍द्रों में औसतन 18 वर्ष से अधिक उम्र के आठ लोगों को टीका लगाया गया। उधर जलडेगा और बांसजोर के 13 केन्‍द्र में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सभी केन्‍द्रों में औसतन चार युवाओं को कोविड का टीका लगाया गया। यहां शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 50 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के भी 50 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें