ऑब्जर्वरों ने विस चुनाव संबंधी तैयारियों का लिया जायजा
सिमडेगा में जेनरल, पुलिस, और एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की बैठक हुई। चुनावी तैयारियों की जानकारी दी गई, जिसमें 2024 के लिए अनुमानित जनसंख्या 7,57,544 और मतदाताओं की संख्या 4,53,630 बताई गई। सभी बूथों पर...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। जेनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर एवं एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर ने परिसदन भवन सभागार में रविवार को सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों की बैठक की। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार ने जिले में की गई चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। डीसी ने बताया कि वर्ष 2024 के अनुसार जिले की अनुमानित जनसंख्या 7,57,544 है। जबकि जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 4,53,630 है। जिसमें से पुरुष मतदाता 2,22,648 तथा महिला मतदाता की संख्या 2,30,991 है। दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलकर ग्रामीण एवं शहरी मतदान केंद्र की संख्या 574 है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध कर मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित शुद्ध सूची तैयार की गई है। जिसमें 5826 दिव्यांग एवं 85 प्लस के कुल 2667 मतदाता हैं। 26 अक्तूबर से सतत अधतनीकरण के दौरान अबतक 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 21799 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिया गया है। डीसी ने बताया कि सभी बूथो में पर्याप्त फर्निचर, हेल्पडेस्क, दिव्यांगो के लिए रैम्प, शौचालय, शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था की गयी है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 70-सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा के लिए ईवीएम एवं वीवीपैड का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। रिजर्व मशीनों का आवंटन भी प्रत्येक विधानसभा के लिए कर लिया गया है। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, सिजर, संवेदनशील मतदान केंद्र सहित शैडो एरिया से संबंधित जानकारी दी। बैठक के जेनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर एवं एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर ने सिमडेगा कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर, काउंटिंग हॉल एवं ईवीएम वज्रगृह रूम का निरीक्षण कर जानकारी ली। मौके पर एसी ज्ञानेन्द्र, एसडीओ अनुराग गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।