Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाElderly Woman Struggles for Pension and Ration Card in Simdega

बृद्धा पेंशन और राशन कार्ड के लिए भटक रही है मंगरी देवी

सिमडेगा के कोंगसेरा माझाफरा गांव की वृद्धा मंगरी देवी बृद्धा पेंशन और राशन कार्ड के लिए परेशान हैं। पति की मौत के बाद से वह अकेली हैं और उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। मंगरी देवी ने प्रशासन से मदद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 17 Nov 2024 01:57 AM
share Share

सिमडेगा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला पंचायत स्थित कोंगसेरा माझाफरा गांव निवासी बृद्धा मंगरी देवी आज भी बृद्धा पेंशन और राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रही है। मंगरी ने थरथराती आवाज में बताया कि घर में वह अकेले रहती है। उनका पति रंथू लोहरा उनका सहारा हुआ करता था। लेकिन उनके पति को भी कुछ वर्ष बिमारी खा गई। पति की मौत के बाद उनका देख रेख करने वाला कोई नहीं है। उनका आज तक बृद्धा पेंशन भी नहीं बना है। वहीं राशन कार्ड भी नहीं बनने के कारण उसे राशन भी नहीं मिलता है। किसी तरह से जीवन यापन कर रही है। किसी किसी दिन तो भुखे सोने की भी नौबत आ जाती है। उन्‍होंने कहा कि पता चला है कि सरकार मईया सम्‍मान योजना बांट रही है। लेकिन आज तो उनका तो बृद्धा पेंशन भी नहीं बन पाया है। पेंशन नहीं बनने के कारण उसे जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्‍होंने बताया कि वे कई किमी जाकर अपना मताधिकार का भी प्रयोग किया है। उन्‍होंने प्रशासन से उनका बृद्धा पेंशन बनवाने एवं राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें