सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जनसुनवाई बैठक का अयोजन
सिमडेगा में सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में जिप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की जिला स्तरीय जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को जिप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जनसुनवाई बैठक का अयोजन किया गया। मौके पर अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डीएसई दीपक राम ने सभी विद्यालय प्रधानों को अपने विद्यालय से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा। जिसमे सभी प्रखंडों से वैसे विद्यालय प्रधान शामिल हुए जिनका प्रखंड स्तर पर जन सुनवाई में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए थे। वैसे विद्यालय प्रधानों ने भाग लिया और साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला से प्रशांत मंगल, बिरेश कुमार, बीईईओ अरुण कुमार पांडेय, बीपीओ अनिल खलखो, मनमोहन गोस्वमी, जय रश्मि, बीआरपी सोनी देवी, रूपा साहू, सीआरपी अभिनंदन कुमार, भगवती प्रसाद, सामू बड़ाइक, बी सिंह के साथ अन्य सीआरपी और विद्यालय प्रधान उपस्थित थे। मंच का संचालन बीपीओ अनिल खलखो ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।