समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम किसान, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना और मनरेगा की समीक्षा की गई।...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक में लैंड डिमार्केशन, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड में भूमि उपलब्ध कराने, पीएम किसान, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम-जनमन, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, नगरपरिषद, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस, आईटीडीए, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड निर्माण, समाज कल्याण आदि की समीक्षा की गयी।उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारना पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा योजना का क्रियान्वयन हेतु प्रखंड में भूमि उपलब्ध कराने की बात कहीं। साथ ही पीएम किसान योजना लंबित मामले पर ससमय डिस्पोज़ करने का निर्देश दिया। जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने कहा कि यह योजना सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। लंबित सभी आवेदनों का जांच कर सभी मामलों निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी लाभुकों को जोड़ने की बात कहीं। तथा माता समिति की महिलाओं को भी मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित तथा राज्य प्रायोजित योजना वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, जनजाति सहित अन्य पेंशन योजना की लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।