Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDealers Association Meeting Addresses Network Issues and Commission Delays in Simdega

डीलर एसोसिएशन की बैठक में फोर जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

सिमडेगा में डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ई-पोश मशीन के सर्वर की समस्या और कमीशन की लंबित राशि पर चिंता व्यक्त की गई। डीलरों ने फोर जी नेटवर्क की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 13 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
डीलर एसोसिएशन की बैठक में फोर जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सोमवार को डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने की। बैठक में डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ई- पोश मशीन चलाने में हो रही सर्वर की समस्या पर चिंता व्यक्त की गई. कहा गया कि प्रशासन द्वारा समय से राशन वितरण के लिए दबाव बनाया जाता है, किंतु नेटवर्क की समस्या पर किसी को ध्यान नहीं है। बैठक में टू जी के स्थान पर फोर जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में डीलरों की कमीशन राशि पर भी चर्चा करते हुए कहा गया कि पिछले पांच माह से कमीशन की राशि नहीं मिली है।

इससे डीलरों को परिवार चलाने में काफी समस्या आ रही है। बताया गया कि ग्रीन राशन कार्ड का वर्ष 2023 से ही कमीशन बकाया है। बैठक में कहा गया कि प्रशासन के आदेश पर सभी डीलरों ने जूट बोरा को वापस जमा किया था, जिसका मूल्य अभी तक नहीं दिया गया है। बैठक में कमीशन का भुगतान शीघ्र करने एवं नेटवर्क टू जी से फोर जी करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मुर्तुजा हुसैन, मनोज प्रसाद, महावीर प्रसाद, गंगा जायसवाल, परमानंद ओहदार, विलियम बागे, हेमंती कुजूर, सुखन तिर्की, विनोद सोरेंग, नंदकिशोर प्रसाद, भोला साहू, लेतारेस तिर्की के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें