सप्ताहिक जनता दरबार में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद
डीसी सुशांत गौरव गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सपहिक जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। जहां कुरडेग की जसिन्ता लकड़ा ने खतियान का नकल...
सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
डीसी सुशांत गौरव गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सपहिक जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। जहां कुरडेग की जसिन्ता लकड़ा ने खतियान का नकल निकालने से संबंधित आवेदन दिया। सुन्दरपुर की अनीमा कुसमा ने जमीन विवाद से संबंधित आवेदन दिया। गड़ियाजोर भलमण्डला टोला के राशन वितरण कर्ता के द्वारा सही से राशन नहीं देने की शिकायत प्राप्त हुई। महाबुआंग के सागर सिंह ने स्वंय के जमीन पर घर बनाने पर अन्य लोगों के द्वारा परेशान करने की शिकायत की। ठाकुरटोली की सीमा देवी ने आने-जाने हेतु रास्ता नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावे जनता दरबार में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुयें। सभी आवेदनों पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को ससमय कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।