फर्जी मास्टर रोल देख नाराज हुए डीसी, दिया जांच का आदेश
डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार ने सारुबेड़ा गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय की मरम्मत और बागवानी योजना की जांच के निर्देश दिए। लमकीटांड़ गांव के ग्रामीणों ने...

पाकरटांड़, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बुधवार को सारुबेड़ा गांव का भ्रमण किया। मौके पर डीसी ने स्कूल में बने रसोई घर, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र में बने शौचालय की मरम्मत करवाने की बात कही। इसके बाद डीसी ने पंचायत में चल रहे बागवानी योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि योजना में मास्टर रोल तो निकाला गया है, लेकिन वहां मजदूर कार्यरत नहीं पाए गए। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए मास्टर रोल को शून्य घोषित करने और योजनाओं में फर्जी निकासी की जांच करने के निर्देश दिए।
मौके पर डीडीसी को योजना में किए गए भुगतान की भी जांच करने का निर्देश दिया। लमकीटांड़ गांव के कांसजोर नदी में पुलिया बनाने की मांग भ्रमण के क्रम में डीसी और डीडीसी को ग्रामीणों ने लमकीटांड़ गांव की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 22 परिवार रहते है और गांव के समीप बहने वाली कांसजोर नदी में पुलिया नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में गांव का सम्पर्क मुख्यालय से टुट जाता है जिससे काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि अवागमन के लिए अस्थायी लकड़ी की पुलिया का उपयोग करना पड़ता है जिससे खतरे की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीसी ने जल्द पुलिया निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम को पुलिया निर्माण हेतू स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।