सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं: डीसी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह ने विभिन्न बाल देखभाल संस्थानों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सभी संस्थानों में सुरक्षित और...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑब्जर्वेशन होम, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी, प्लेस ऑफ सेफ्टी, सहयोग विलेज आदि को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर डीसी ने संस्थानों की संचालन व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक विकास तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संस्थानों में बच्चों के लिए अनुकूल, सुरक्षित एवं संवेदनशील वातावरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि संस्थानों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बालक बच्चों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय एवं बालिकाओं का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका सिमडेगा में नामांकन कराने की बात। जिसमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक ने बताया कि बच्चों की सूची नामांकन हेतु विद्यालय को उपलब्ध कराई गई है। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीएसडब्ल्यू सुरज मुन्नी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।