Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDC Ajay Kumar Singh Leads Meeting on Water Resource Conservation and Encroachment Removal in Simdega

वेंडिंग जोन में ठेला-दुकान नहीं लगाने वालों से वसूलें जुर्माना: डीसी

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जलस्रोतों के संरक्षण और अतिक्रमण हटाने के लिए बैठक आयोजित की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने और दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 25 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
वेंडिंग जोन में ठेला-दुकान नहीं लगाने वालों से वसूलें जुर्माना: डीसी

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में अवस्थित जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर बैठक की। मौक पर अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त करने एवं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। डीसी ने बस स्टैंड के पास एवं सड़क किनारे से ठेले और अस्थायी दुकानों को हटवाने का भी निर्देश दिये। जिस दुकानदारों एवं ठेले संचालक द्वारा ठेला व दुकान नहीं हटाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं निर्धारित वेंडिंग जोन में ठेला एवं दुकान न लगने पर ₹5000 तक की फाइन वसूली करने का निर्देश दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगातार चलाते रहने के लिए नगर परिषद एवं पुलिस विभाग को समन्वय स्थापित करने की बात कही। साथ ही जहां तहां लोगों के द्वारा बाइक, कार आदि बड़ी गाड़ियों का पार्किंग करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में शहरी क्षेत्र अंतर्गत जलस्रोतों पर हुए अतिक्रमण की जांच करें। साथ ही जांच के उपरांत रिपोर्ट विभाग को भेजें। बैठक में एसपी सौरभ कुमार, एसी ज्ञानेन्द्र, एसडीओ, नप प्रशासक, डीएसपी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, सीटी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें