Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाDC Ajay Kumar Singh Announces Final Voter List Publication After Special Brief Revision Program in Simdega

अंतिम प्रकाशन के उपरांत जिले में लगभग 447765 मतदाता: डीसी

सिमडेगा के डीसी अजय कुमार सिंह ने द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम प्रकाशन की घोषणा की। कुल 447765 मतदाताओं में 5708 दिव्यांग और 19481 नए मतदाता शामिल हैं। प्रपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 27 Aug 2024 09:34 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रेसवार्ता की। मौके पर डीसी ने बताया कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में द्वितीय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कार्य का पूरा कर लिया गया है। जिसमें इस एसएसआर की एक्टिविटी समाप्त होने के बाद, जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है। उसके साथ-साथ ईआरओ 70- एसडीओ एवं ईआरओ 71- एसी उनके कार्यालय में भी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतिम प्रकाशन के उपरांत लगभग 447765 कुल मतदाता इस जिले में है। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5708 है, और नए मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के पूरे जिले में 19481 है। प्रेसवार्ता में डीसी ने बताया कि द्वितीय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रपत्र 06 के माध्यम से 9477 में मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया गया है और प्रपत्र 7 के माध्यम से 22981 वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई हो या दूसरे जगह चले गए हैं उसे हटाने का कार्य किया गया है। तथा प्रपत्र 08 के माध्यम से 24027 मतदाता जिसके पास ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, खराब फोटो, नाम में सुधार या एपिक कार्ड नहीं था उसे सुधार कर हम लोगों ने मतदाता सूची को शुद्ध बनाने का कार्य किया है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, डीपीआरओ पलटू महतो उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें