डीएवी स्कूल में नर्सरी और एलकेजी का परीक्षा परिणाम घोषित
डीएवी पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों का दूसरे टर्म का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अभिभावकों ने परिणाम प्राप्त किए और बच्चों की प्रगति के लिए सुझाव दिए। शिक्षकों ने पढ़ाई पर...
ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नर्सरी, एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों का दूसरे टर्म का परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया। अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार झा के साथ अन्य शिक्षक और अभिभावकों के बीच बैठक हुई। जिसमें सभी अभिभावकों ने बच्चों के प्रगति के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। उनके सुझावों को आगे के लिए सुधार करने की बात बताई गई। मौके पर शिक्षकों ने सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चों पर पढ़ाई के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चे भिन्न-भिन्न तरह के ड्रेस में बहुत आकर्षक लग रहे थे। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गाँधी मैदान के जूनियर बच्चों का मुख्य बिल्डिंग टुकुपानी में आ जाने से भी अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।