मतगणना हेतू लगाए जाएगें 14-14 टेबल
सिमडेगा और कोलेबिरा विधान सभा की मतगणना के लिए अलग-अलग कक्षों का प्रबंध किया गया है। प्रत्येक हॉल में 14 टेबल पर मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा और कोलेबिरा विधान सभा का मतगणना के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विधान सभा के मतगणना हॉल में 14-14 टेबलों पर मतगणना कराई जाएगी। इसके अलावा अलग से निर्वाची पदाधिकारी के लिए मतगणना टेबल होगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना कार्य की शुरूआत पोस्टल बैलेट पेपर की गणना से होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर की जाएगी। अगर पोस्टल बैलेट की गणना आधे घंटे से अधिक देर तक चलने की संभावना हो, तो ईवीएम के मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक राउंड की मतगणना के बाद मतगणना के रूझान की घोषणा लाउडस्पीकर के माध्यम से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों एवं माइक्रो प्रेक्षकों को मिलने वाले अंतिम नियुक्ति पत्र में यह स्पष्ट रहेगा कि किन मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों एवं माइक्रो प्रेक्षकों को किस टेबल से संबद्ध किया गया है। यह नियुक्ति पत्र मतगणना केन्द्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रत्येक मतगणना कर्मी को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतगणना परिसर में केवल प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारियों तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के वाहनों की प्रवेश की अनुमति होगी। बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र पर बाह्य सुरक्षा घेरे के बाहर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन एवं फैक्स की सुविधा भी बहाल की जा चुकी है। उम्मीदवार 14 मतगणना टेबल के लिए एक एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। इसके अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल के लिए भी एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। इधर गुरुवार की सुबह तक मतदान कर्मी सिमडेगा कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर जाते नजर आए। वहीं बुधवार की देर रात तक ईवीएम जमा करने को लेकर मतदान कर्मी परेशान दिखे। कई मतदान कर्मी तो कॉलेज परिसर में ही सो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।