Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाCongress Triumphs in Simdega District Assembly Elections Viksal Kongaadi and Bhushan Bara Win

सिमडेगा हुआ कांग्रेसमय, जनता ने विक्‍सल को किया नमन और भूषण को दिया प्‍यार

सिमडेगा जिले में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त की है। कोलेबिरा में नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 37031 वोटों से जीत हासिल की, जो कि क्षेत्र की सबसे बड़ी जीत है। सिमडेगा में भूषण बाड़ा ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 23 Nov 2024 11:17 PM
share Share

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि विस चुनाव में सिमडेगा जिला के दोनों विस कोलेबिरा और सिमडेगा में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। सिमडेगा और कोलेबिरा विस दोनों में कांग्रेस ने अपना विजय रथ आगे बढाया है। लोस चुनाव में मिले समर्थन को कायम रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने विस चुनाव में भी सफलता हासिल की है। कोलेबिरा में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुजान जोजो को 37031 वोटो से हराकर हैट्रिक जीत हासिल की है। विक्सल कोंगाड़ी की जीत कोलेबिरा विस के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। विक्सल कोंगाड़ी ने कुल 75376 मत हासिलए किए वहीं भाजपा के सुजान जोजो ने 38345 मत हासिल किया। 20 राउंड तक चले मतगणना में हर राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। कोलेबिरा विस के आरओ सह एसी ज्ञानेंद्र ने विधायक विक्‍सल कोंगाडी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर डीसी अजय कुमार सिंह, चुनाव प्रेक्षक भी उपस्थित थे।

भूषण बाड़ा ने जारी रखा जीत का रथ

सिमडेगा विस से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने लगातार दुसरी बार जीत हासिल की। पहली बार महज 285 वोट से जीत हासिल करने वाले भूषण बाड़ा ने इस बार 8515 वोट से जीत हासिल की। भूषण बाड़ा को 75392 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा को 66164 मत प्राप्त हुआ। सिमडेगा विस के मतगणना में शुरुआती दौर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में भूषण बाड़ा ने ही किला फतह किया। आरओ सह एसडीओ अनुराग लकड़ा ने भूषण बाड़ा को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

विक्सल कोंगाड़ी को मिला 51.86 प्रतिशत वोट

हैट्रिक जीत हासिल करने वाले विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा विस में अपनी बादशाहत कायम रखी। एकतरफा प्रदर्शन करते हुए विक्सल कोंगाड़ी ने कुल मतदान का 51.86 प्रतिशत मत प्राप्त किया जो अपने आप में एक रिकॉड है। भाजपा प्रत्याशी सुजान जोजो को 26.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ। पोस्टल वोट में भी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ही बाजी मारी। कुल 1593 पोस्टल वोट में विक्सल कोंगाड़ी ने 973 मत प्राप्त किया जो 61.08 प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें