पुलिस विभाग का जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन
सिमडेगा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तीन थाना क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साईबर अपराध, महिला उत्पीड़न और डायन प्रथा जैसे विषयों पर...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शनिवार को तीन थाना क्षेत्रो में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ओड़गा ओपी के टाटी, बांसजोर ओपी के ओपी परिसर में और पाकरटांड़ थाना के आसनबेड़ा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनों के समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। साथ ही विभिन्न विषयों जैसे मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साईबर अपराध, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा आदि जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लोगों के समस्याओं से संबंधित किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। बताया गया कि रविवार को कोलेबिरा, बानो, सिमडेगा, कुरडेग और ओड़गा ओपी क्षेत्र में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।