आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति मुहल्ला क्लास का आयोजन
पाकरटांड़ और ठेठईटांगर के जोराम पंचायत में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मोहल्ला क्लास का आयोजन किया गया। पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए...
पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बसंतपुर और ठेठईटांगर के जोराम पंचायत में शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति मुहल्ला क्लास का आयोजन किया गया। आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो-शैली राठौर, वृंदा एवं तनु प्रिया के द्वारा पाकरडांड़ एवं ठेठईटांगर में अपने सामुदायिक इमर्शन के तहत बच्चों की शिक्षा को नई दिशा देने के लिए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया गया है। शैली राठौर के द्वारा सुबह चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की गई है। जिनका उद्देश्य जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराना है। इन कक्षाओं में छात्रों को गणित, भाषा, और तार्किक क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित कराया जा रहा है। बताया गया कि शाम के समय, कक्षा एक से नौ तक के छात्रों के लिए अलग-अलग समयानुसार सामान्य कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में सभी विषयों को पढ़ाया जा रहा है। और छात्रों को उनकी नियमित पढ़ाई में मदद करने के साथ-साथ उन्हें सीखने के प्रति उत्साहित किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास के इस प्रयास से बच्चों और उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शिक्षा की इस अनूठी पहल के जरिए न केवल बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा मिला, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। इसका उद्देश्य है कि शिक्षा का प्रकाश हर बच्चे तक पहुंचे, और उन्हें उनकी क्षमताओं के अनुरूप अवसर मिलें। बच्चों का जोश और सीखने की चाह उन्हें आगे बढ़ता रहे। पाकरटांड़ पंचायत के मुखिया दामोदर बिंझिया के द्वारा उनके मोहल्ला क्लास का दौरा किया एवं उनके इस तरह के प्रयासों की सराहना की साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।