हवाई फायरिंग करने वाला सीआईएसएफ कंस्टेबल निलंबित
सिमडेगा में रविवार रात सीआईएसएफ के कंस्टेबल द्वारा की गई हवाई फायरिंग की जांच शुरू हो गई है। सीआईएसएफ के डीआईजी और कमांडेंट ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। घटना में शामिल हेड कंस्टेबल को निलंबित कर...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रविवार की रात सीआईएसएफ के कंस्टेबल के द्वारा किए गए हवाई फायरिंग पर जांच शुरु हो गई है। सोमवार की सुबह सीआईएसएफ के डीआईजी सुमन सिंह और कमांडेंट हरेंद्र नारायण सिमडेगा पहुंचे। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारी, सीआईएसएफ के प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं अन्य लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए गहन जांच की। जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल हेड कंस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। वहीं दुसरे सीआईएसएफ अधिकारी पर जांच जारी है। डीआईजी सुमन सिंह ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीआईएसएफ के आरोपी अधिकारी और कंस्टेबल सदर थाना के पुलिस के जिम्मे है। उल्लेखनीय है कि नशे में धूत सीआईएसएफ कंस्टेबल राजेश मल्लिक ने रविवार की रात शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।