धूमधाम से चैती दुर्गा पुजा का होगा आयोजन
चैती दुर्गा पुजा समिति देवी गुडी मंदिर सलडेगा की बैठक मंगलवार की रात अभय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धूमधाम के साथ चैती दुर्गा पुजा का आयोजन करने का निर्णय लेते हुए भव्य पुजा पंडाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 13 Feb 2020 12:13 AM
चैती दुर्गा पुजा समिति देवी गुडी मंदिर सलडेगा की बैठक मंगलवार की रात अभय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धूमधाम के साथ चैती दुर्गा पुजा का आयोजन करने का निर्णय लेते हुए भव्य पुजा पंडाल का निर्माण एवं आकर्षक विद्युत सज्जा करने का निर्णय हुआ। बैठक में पुजा आयोजन को ले अन्य विंदुओ पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मनेाज सिंह, अरुण सिंह, मुरारी प्रसाद, निंरजन प्रसाद सहित समिति के कई सदस्य एवं पदधारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।