विविधता में एकता के संदेश के साथ नवोदय स्कूल में मना नववर्ष
कोलेबिरा के नवोदय स्कूल में धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया गया। शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर केक काटा और नए साल के अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दी। प्राचार्य प्रशांत कुमार ने आत्मनिरीक्षण और नए संकल्पों...
कोलेबिरा,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित नवोदय स्कूल में धुमधाम के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। विविधता में एकता के संदेश के साथ स्कूल के शिक्षको और छात्रों ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में सभी को नववर्ष की बधाई दी। उन्होने कहा कि नववर्ष आत्मनिरीक्षण और नए संकल्पों का समय होता है। नया साल नया अवसर लेकर आता है। इसे अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने का माध्यम बनाएं। मौके पर स्कूल के छात्रों ने भी डांस और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी ने वनभोज का लुत्फ उठाया। मौके पर संजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार महतो, सुनील कुमार सिंह, रामायण पासवान, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, प्रदीप, दीप्ति यादव, टीसा मोहंती, अंजू तिग्गा, पूनम कुमारी, रूपा रोज बिलुंग, विजया कुमार भुइयां, आशुतोष कुमार पांडे, विकास चंद्रा, अवधेश रजक, घनश्याम,फ़राज़ खान,प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।