Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCelebration of Dr Bhimrao Ambedkar s Birth Anniversary at St Xavier s College Simdega

संत जेवियर्स कॉलेज में मनाई गई अंबेडकर जयंती

संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. फादर रोशन बा: ने किया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कोंकेट्टु ने अंबेडकर के जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 12 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
संत जेवियर्स कॉलेज में मनाई गई अंबेडकर जयंती

सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती दो दिन पूर्व श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. फादर रोशन बा: ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कोंकेट्टु ने वॉटिंग फॉर अ बीजा के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, जातीय भेदभाव और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण पर विचार रखे। राजनीतिक शास्त्र विभाग की छात्रा प्रियांका कोंकेट्टु और अंग्रेज़ी विभाग की छात्रा निशि प्रियांका ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर रोशन वा ने छात्रों को मेहनत, अध्ययन और सामाजिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों से लाभ उठाने की सलाह दी। कार्यक्रम का आयोजन राजनीतिक शास्त्र विभाग, एस/एसएस प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी के सहयोग से हुआ। मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. फादर समीर भोंग, डॉ. निशा रानी धनवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमूल्य कोंकेट्टु ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा रानी धनवार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें