केंद्रीय विदयालय का 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना
सिमडेगा में केंद्रीय विदयालय का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम केरकेटटा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय में शनिवार को 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रिटायर्ड एचएम एम केरकेटटा और विशिष्ठ अतिथि के रुप में स्कूल के एएसओ कुमार मथुप, सुधीर कुमार और सूर्य भूषण कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं दीप जलाकर की गई। इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बच्चों के कार्यक्रम को काफी सराहना मिली। इसके बाद मुख्य अतिथि एम केरकेटटा ने अपने संबोधन में स्कूल के स्थापना दिवस के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने केंद्रीय स्कूल के इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी निपुण किया जाता है। कार्यक्रम का समापन प्रफुल्लित लकड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मौके पर टी डुंगडुंग, शिपा स्वरुप महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।