इलेक्ट्रानिक्स दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी
थाना क्षेत्र स्थित लचरागढ गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरो ने ओहदार इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान में सेंधमारी कर लाखो की चोरी कर...
कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित लचरागढ गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरो ने ओहदार इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान में सेंधमारी कर लाखो की चोरी कर ली। दुकान संचालक शशि ओहदार ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वह अपने दुकान आया तो देखा कि दुकान का शटर टुटा हुआ है।
दुकान के अंदर जाकर देखने पर दुकान में रखे कई स्मॉट फोन गायब नजर आए साथ ही साथ दुकान का कैश कांउटर टुटा हुआ था। संचालक ने बताया कि चोरो ने कांउटर में रखे दो लाख रुपए नकद, ग्रहको के द्वारा जमा किए गए चेक और लगभग छह लाख रुपए लागत मुल्य के मोबाईल फोन की चोरी कर ली है। इधर चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरु कर दी। पुलिस ने चोरी की घटना की जांच के क्रम में फींगर प्रिंट एक्सपट को बुलाकर फिंगर प्रिंट का नमूना भी कलेक्ट किया है। इधर चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में डर देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।