Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsBlood Donation Camp Organized at ITI College Simdega - Students Show Awareness

रक्‍तदान को लेकर जागरुक हुए छात्र, 30 ने किया रक्‍तदान

सिमडेगा के आईटीआई कॉलेज गड़राबहार में शुक्रवार को रक्‍तदान और एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कॉलेज के प्राचार्य ने रक्तदान के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 7 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
रक्‍तदान को लेकर जागरुक हुए छात्र, 30 ने किया रक्‍तदान

सिमडेगा, प्रतिनिधि। आईटीआई कॉलेज गड़राबहार सिमडेगा में शुक्रवार को रक्‍तदान सह एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज में लगे रक्‍तदान शिविर में स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान करने को लेकर कॉलेज के छात्रों ने भी जागरुकता दिखाई। साथ ही शिविर में कुल 30 छात्रों ने रक्‍तदान किया। रक्‍तदान करने वाले सभी छात्रों के प्रति कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन निश्‍चल पासवान एवं सभी शिक्षकों ने आभार जताया। शिविर में कई दर्जन छात्रों का एनीमिया जांच भी की गई। शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से एलटी रीना तिग्‍गा, एलटी अलका बाड़ा, प्रशिक्षु छात्रा रुपाली कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा स्‍वेता कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा पूनम कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा खुशबू कुमारी स‍हित आरबीएसके की टीम का सहयोग रहा। मौके पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य नवीन निश्‍चल पासवान ने कहा कि रक्‍तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। वहीं प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार ने छात्रों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्‍होंने कहा कि समय समय पर रक्‍तदान करने से हमारा शरीर तंदरुस्‍त रहता है। मौके पर मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी यदुनाथ टुडू, प्रशिक्षण अधिकारी जुनूल तोपनो, सुनील लुगून, मंटु राम महतो, रामा उरांव, गोपाल प्रधान, प्रफुल टेटे, अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार, आनंद कुमार, निर्मल कुजूर, सिद्धार्थ नाग, मुकेश साहू, चंद्रदीप तिग्गा,दुर्गाचरण साहू, बलराम, शिशिर प्रताप कुजूर, दाउद संगा, ज्ञान प्रकाश हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें