मूलवासी सदान मोर्चा ने गोडडा के सांसद का जलाया पुतला
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सिमडेगा में मूलवासी सदान, ओबीसी और तेली समाज ने पुतला दहन किया। उन्होंने दुबे द्वारा झारखंड आंदोलनकारी राजेंद्र प्रसाद पर अमर्यादित बयान देने का विरोध किया।
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का मूलवासी सदान,ओबीसी और तेली समाज ने संयुक्त रुप से पुतला दहन किया। मौके पर जिला संयोजक रवि प्रसाद ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद झारखण्ड आन्दोलनकारी हैं, राज्य के लिए इनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि वे हमारे अधिकारों को लेकर लगातार आंदोलन और संघर्ष करते है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद गोड्डा में किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में कोई बयान तक नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के द्वारा राजेन्द्र प्रसाद के लिए अमर्यादित और झुठा बयान का मूलवासी सदान मोर्चा,तेली समाज व ओबीसी और दलित समाज घोर निन्दा करती है। तेली समाज के नेता रतन प्रसाद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पिछड़ी जाति और मूलवासी सदानों का अपमान करेगा उस व्यक्ति का मूलवासी सदान विरोध करेगा। मौके पर रतन प्रसाद, धीरज यादव ने भी निशिकांत के बयान की घोर निंदा की है। मौके पर सोनू रमन, कुंदन कुमार,लक्की नाग, कुलदीप किंडो, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, मनोज जायसवाल, मिथुन, सनी,सुशांत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।