आरोग्य शिविर लगाकर लोगो का किया गया स्वास्थ्य जांच
कुरडेग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बुखार, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, मलेरिया, आंख, टीबी, सिकल सेल स्क्रीनिंग, कुपोषित बच्चों और मातृत्व...
कुरडेग, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया। जिसमें बुखार, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, मलेरिया, आंख, टीबी, सिकल सेल स्क्रीनिंग, कुपोषित बच्चों व मातृत्व स्वास्थ की जांच हुई। साथ ही जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार बेहरा ने बताया कि प्रत्येक माह सीएचसी में शिविर लगाया जाता है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जांच करा सके। बहुत से लोग समय पर स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण बड़ी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। मौके पर डॉ अभिनव विहान,जीएनएम,एएनएम,स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।