विधानसभा समिति पहुंची सिमडेगा, अधिकारियों संग कर रही बैठक
सिमडेगा में विधानसभा समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों के साथ सिमडेगा और कोलेबिरा विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई। समिति ने सड़क, वन पट्टा और अन्य मुद्दों पर सरकार द्वारा दिए गए...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधानसभा समिति ने रविवार को परिसदन में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा समिति के लोग विधानसभा सत्र के दौरान सिमडेगा और कोलेबिरा विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्न के अनुरूप जारी आदेशों के क्रियान्वयन की वस्तु स्थिति का जायजा लिए। बैठक के दौरान विधानसभा में उठाए गए सिमडेगा जिले के कई इलाकों के सड़क, वन पट्टा आदि कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सदन और सरकार द्वारा दिए निर्देश के अनुसार कार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए समिति ने ससमय कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।