Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAppeal to the people of Munda society to organize

मुंडा समाज के लोगों से संगठित होने की अपील

जेपी पार्क में मुंडा समाज की बैठक समाज के अध्‍यक्ष जोलेन हेमरोम की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, शिक्षा, खेलकूद, एनसीटी-एसपीटी पेशा कानुन में विस्‍तार से चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 15 Feb 2020 12:10 AM
share Share
Follow Us on

जेपी पार्क में मुंडा समाज की बैठक समाज के अध्‍यक्ष जोलेन हेमरोम की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, शिक्षा, खेलकूद, एनसीटी-एसपीटी पेशा कानुन में विस्‍तार से चर्चा की गई। मौके पर प्‍यारा मुंडू ने कहा कि आज भी मुंडा समाज के लोगों को संगठित होने की जरुरत है। उन्‍होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील करते हुए समाज का तरक्‍की के पथ पर आगे बढ़ाने की अपील की। वहीं उन्‍होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्‍चों को विद्यालय से जोड़ते हुए एक शिक्षित समाज का निर्माण करने की अपील की। बैठक में समाज में फैल रह बराईयों पर चर्चा करते हुए सभी बुराईयों को जड़ से मिटाने की भी अपील की गई। बैठक में अल्‍फोंस मुंडू, तारसियूस लुगून, सुजन जोजो, जोलेन समद, सुर्वादन हेमरोम, सलन लुगून, जोलेन हेमरोम, निकलन बारला,मिखेल कंडुलना, जोसेफ कंडुलना, जीवन मुंडा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें