सिल्वर मेडल विजेता का किया गया सम्मानित
सिमडेगा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र अनुज मांझी ने रांची में आयोजित फुल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 67 किलो कैटेगरी में 450 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विद्यालय में...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के पूर्व छात्र अनुज मांझी ने रांची में आयोजित फुल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। अनुज ने सिल्वर मेडल 67 किलो कैटेगरी में कुल 450 किलो वजन में प्राप्त किया है। सोमवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में अनुज मांझी को पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमेशा कार्य के प्रति समर्पित रहे तथा ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करें। मौके पर आचार्य मनोज प्रसाद, आशिष बड़ाईक सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।