Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAnnual Sports Festival at Kendriya Vidyalaya Promoting Sportsmanship and Team Spirit

सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें छात्र: प्रो देवराज

सिमडेगा के केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने खेलों के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 18 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय में बुधवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य संदीप कुमार शर्मा उपस्थित थे। मौके पर स्कूल की प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। विजेता को अपनी अगली तैयारी में जुटना चाहिए और हारने वाले को अपनी गलतियों से सीखकर आगे की जीत के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतयोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि छात्र सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें। मौके पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का भी 100 और 200 मी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें