बच्चों के प्रतिभा में निखार लाती है खेलकूद: अजय एक्का
संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोनमेंजरा में उमैजा फातिमा फाउंडेशन के सहयोग से वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिस्कुट रेस, दौड़ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता सहित कई खेलकूद का आयोजन...

ठेठईटांगर प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोनमेंजरा में उमैजा फातिमा फाउंडेशन के सहयोग से वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्य अजय एक्का उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बिस्कुट रेस, दौड़ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता सहित कई खेलकूद का आयोजन किया गया। वही स्कुल के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद जीवन में बहुत आवश्यक है। इस तरह के आयोजन से शरीर और मन को तंदुरुस्ती तो मिलती ही है साथ ही बच्चों में साहस, धैर्य एवं टीम भावना का विकास होता है। बच्चों को इस तरह का आयोजन से अपने प्रतिभा को भी निखारने का मौका मिलता है। मौके पर थाना प्रभारी मुरताज अंसारी, फातिमा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मो. इमरान, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य अजीत केरकेट्टा, सि. शीला सहित स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।