Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAnnual Sports Day Celebrated at Sant Anna School with Guests and Awards

छात्र निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई रखे जारी: अनिल कंडुलना

ठेठईटांगर के संत अन्ना प्रावि एवं उवि ताराबोगा में वार्षिक क्रीड़ा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अनिल कंडुलना ने छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 11 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
छात्र निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई रखे जारी: अनिल कंडुलना

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के संत अन्ना प्रावि एवं उवि ताराबोगा में मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला संयोजक मंडली के पदधारी अनिल कंडुलना उपस्थित थे। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों द्वारा कहा जाता था कि खेलोगे -कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे- लिखोगे बनोगे नवाब। लेकिन आज युग बदल चुका है। उन्होंने पूरी निष्ठा से अपने तन,मन से पढ़ाई जारी रखने की बात कही। अनिल ने कहा कि विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष क्रीड़ा दिवस मनाया जाता है, क्योंकि छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल - कूद प्रतियोगिताओं में बहुत से विद्यार्थी पदक विजेता बने और बहुत से विद्यार्थी पदक जीतने में असफल रहे उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। खेलकूद प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर नोवास केरकेट्टा, राजेश टोप्पो, सिस्टर सिल्विया सुरीन,सि पुष्पा खेस, सिस्टर संध्या कुजूर, सिस्टर एंजेला, सिस्टर अर्चना, मोतीराम सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें