रौतिया समाज सामाजिक बैठक में शिक्षा पर जोर
अखिल भारतीय रौतिया सामाज विकास परिषद की बैठक बड़काडुईल में हुई, जहां सामाज की एकता, शिक्षा और रोजगार पर चर्चा की गई। अवैध जमीन खरीद-बिक्री के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में विभाजन के खिलाफ सावधानी...

बानो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय रौतिया सामाज विकास परिषद का रात्रि चौपाल सह सामाजिक बैठक बड़काडुईल में की गयी। बैठक की अध्यक्षता तपेश्वर सिंह ने की। मौके पर सामाज के सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार, सामाज को आगे बढाने पर चर्चा की गई। अवैध जमीन खरीद बिक्री पर सामाज लोगों को सजग रहने पर जागरूक की गयी एवं अवैध रुप से जमीन खरीद बिक्री में शामिल होने वाले समाज के लोगों को चिन्हित करने पर विचार की गई। बैठक में सामाज को बांटने वालों से सावधान रहने पर विचार किया गया। मौके पर सामाज की विभिन्न समस्याओं को सामाजिक स्तर पर पहल करने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रखंण्ड अध्यक्ष महेश सिंह भीमसागर सिंह, अमरपाल सिंह, नकुल सिंह, गीता देवी, अनिल सिंह, अनुप सिंह, रविंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, सोमारी देवी, रेखा प्रसाद सिंह के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।