राजभाषा परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल
सिमडेगा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महात्मा गांधी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा परीक्षा में कक्षा तीन से नौ तक के 111 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या पी. लकड़ा के मार्गदर्शन में, कक्षा...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा परीक्षा का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रेरणादायक परीक्षा में कक्षा तीन से लेकर नवीं तक के 111 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन विद्यालय की प्राचार्या पी. लकड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख आयोजक अविशान्त श्रीवास्तव रहे। मौके पर कक्षा चौथी की अंजली कुमारी और कक्षा दसवीं की श्रेया प्रजापति ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रेस्टीजियस ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। गुरुवार को विदयालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सभी प्रतिभागियों को सम्मान सहित पुरस्कृत किया गया। मौके पर विदयालय की प्राचार्या पी लकड़ा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।