Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगा14 Candidates Nominate for Simdega and Kolebira Assembly Elections

सिमडेगा विस से छह और कोलेबिरा विस से आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 14 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन किया। सिमडेगा से गोड़वाना विकास पार्टी और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। कोलेबिरा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 25 Oct 2024 09:09 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा में शुक्रवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं कई प्रत्याशियों ने दुसरे सेट में भी नामाकंन किया। शुक्रवार को सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए गोड़वाना विकास पार्टी से प्रफुल्ल चंद्र बेसरा, निर्दलीय बसंत डुंगडुंग, शांतिबाला केरकेटटा, मोनिका मिंज, विनोद केरकेटटा, सुमन कुल्लू जेकएलएम पार्टी से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं कोलेबिरा से अखिल भारतीय झापा से सिलबन हेमरोम, झारखंड लोकतांत्रित क्रांतिकारी पार्टी से पुनित कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में शांता रोजालिया कंडुलना, अरविंद सोरेंग, बीएपी से अहलाद केरकेटटा, पीपीआई डेमोक्रेटिव पार्टी से बेरोनिका तिर्की, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से निरोज मांझी, बर्नाड कंडुलना शामिल है। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया में सिमडेगा विस से 15 और कोलेबिरा विस से 19 प्रत्याशियों ने नामाकंन का पर्चा दाखिल किया है। इधर नामांकन को लेकर पुलिस दिन भर काफी चौकस दिखी। हर चौक चौराहों पर पुलिस तैनात किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें