Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsWater Crisis in SaraiKela Over 100 Defunct Water Towers Leave Villagers Struggling

सरायकेला जिला में 103 जलमीनर खराब, अब तक विभाग ने नहीं करायी रिपेयरिंग

सरायकेला खरसावां जिले के कई गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या है। घाघी गांव में जलमीनार खराब होने से पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। 103 जलमीनार खराब हैं और विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 7 March 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
सरायकेला जिला में 103 जलमीनर खराब, अब तक विभाग ने नहीं करायी रिपेयरिंग

सरायकेला, संवाददाता सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न गांव में पेयजल की समस्या प्रकाश में आई है। सरायकेला से सटे घाघी गांव में जलमीनार खराब होने से गांव में पानी की आपूर्ति बंद हो चुकी है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी विभाग से किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी तरह की मरम्मत नहीं हुई है। सरायकेला खरसावां जिले के 103 जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। जिसको लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने शिकायत विभाग को किया है। सबसे अधिक समस्या खरसावां प्रखंड की है। इसके अलावा इचागढ़ प्रखंड में भी समस्या पेयजल को लेकर अधिक है। इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जिला को भी पत्राचार कर चुकी है। लेकिन अभी तक के पानी की समस्याओं को दूर नहीं किया गया है। कई स्थानों में अभी तक उसकी रिपेयरिंग नहीं हो पाई है।

..…....

आने वाले प्राय सभी गांवों में पेयजल की स्थिति काफी ख़राब है। अगर किसी गांव में पांच जल मीनार है तो चार ख़राब है। विभाग का पदाधिकारी किसी व्यक्ति का फोन तक नहीं उठाते हैं। बारिश में तो किसी प्रकार कट गया। गर्मी का मौसम आ चुका है। गांवों के लोग पीने का पानी को लेकर चिंतित हैं। इसका ताज़ा उदाहरण प्रखण्ड खरसावां के पंचायत जोरडीहा के टोला पुचू डूंगरी में तीन जल मीनार है। लेकिन एक भी जल मीनार सही नहीं है तीनों ख़राब पड़ा हुआ है।

राम रतन महतो, जिला अध्यक्ष, आजसू

......

लोग तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। एक एक जल मीनार लाखों का लागत से बना है। बनने से छः महीने भी सही से नहीं चलता है। इसे विभागीय लापरवाही माना जाएगा। लगातार पत्राचार करने के बावजूद भी पेयजल की समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है एक बड़ी समस्या है।

मधुश्री महतो, उपाध्याय जिला परिषद, सरायकेला खरसावां

....

क्षेत्र में पानी को लेकर समस्या सामने आ रही है। संबंधित विभाग के पास रिपोर्ट कर दिया जा रहा है। गर्मी में पानी की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। खराब जल मीनार को भी ठीक करने का आदेश विभाग के पदाधिकारी को दिया जा चुका है।

सदानंद महतो, एसडीओ, सरायकेला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें