नुआगांव में वोट बहिष्कार मामले पर ग्रामीणों को अंजाम भुगतने की धमकी,निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत
सरायकेला प्रखंड के नुआगांव टोला बागानसाई में अक्षय मंडल द्वारा ग्रामीण युवक मनोज मंडल को वोट बहिष्कार के मामले में धमकी दी गई है। मनोज ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि अक्षय अवैध...
सरायकेला: खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के नुआगांव टोला बागानसाई में मूलभूत सुविधाओं को लेकर वोट बहिष्कार करने की मामला को लेकर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त युवक अक्षय मंडल द्वारा ग्रामीण युवक मनोज मंडल को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। ग्रामीण युवक मनोज मंडल ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है और इसकी प्रतिलिपि खरसावां विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक,उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी है। पीड़ित मनोज मंडल द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए पत्र में कहा है कि लुपुंग गांव के दलाल नुमा संदिग्ध युवक अक्षय मंडल द्वारा नुआगांव टोला बागान साईं में अवैध गतिविधियों का अड्डा बनाया हुआ है। इस क्षेत्र में सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को संदिग्ध युवक द्वारा विकसित होने नहीं देना चाहता है। सड़क विकसित होगा तो उसके संदिग्ध गतिविधियों पर सब की नजर आएगी इसलिए वह वोट बहिष्कार के मामले पर ग्रामीणों के साथ नहीं है।
चुनाव आयोग को सौंपे हुए ज्ञापन में पीड़ित युवक ने बताया कि अक्षय मंडल बड़े-बड़े प्रभावी नेताओं के साथ फोटो दिखाकर अधिकारियों को अपने झांसे में कर लेता है और अवैध तरीके से अपनी गतिविधियों का संचालन करता है। उन्होंने कहा नुआगांव टोला बागान साईं में कई दशकों से लोगों को सड़क नहीं मिल पाया है और यहां के लोग मूलभूत सुविधा एवं मौलिक अधिकार से अब भी वंचित हैं। सड़क,शिक्षा, पेयजल,सिंचाई आदि की मांग ग्रामीणों की है। इन मांगों को लेकर ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया गया था। ग्रामीणों की मांग की जाने वाली सड़क का टेंडर हो जाने की बात कह कर अक्षय मंडल द्वारा अंजाम बुरे होने की धमकी भी दी है। जबकि विभाग द्वारा गलत टेंडर निकाला गया था जिसमे सरायकेला की जगह राजनगर प्रखंड जिक्र है। उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बताया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व रात में कुछ लोग धनराशि भी ग्रामीण में बांटी है। इसकी भी जांच होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।