Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाVote Counting Preparations Underway in Saraikela for Assembly Elections

विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सरायकेला में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी कर रहा है। 23 नवंबर को काशी साहू कॉलेज में मतगणना होगी। इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर और सहायकों का प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाWed, 20 Nov 2024 01:19 AM
share Share

सरायकेला, संवाददाता। विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। जिला मुख्यालय स्थित काशी साहू कॉलेज में 23 नवंबर को मतगणना होनी है। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से एनआईटी आदित्यपुर तथा एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में शुरू हुआ। मंगलवार को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में 111 ईवीएम काउंटिंग सुपरवाइजर, 115 ईवीएम काउंटिंग असिस्टेंट, 56 पोस्टल काउंटिंग असिस्टेंट एवं 26 पोस्टल सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, एनआईटी आदित्यपुर में 128 ईवीएम माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 26 माइक्रो ऑब्जर्वर को अलग-अलग पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।

मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीनों से होने वाली मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना संबंधी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, नियमों एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया। बताया गया कि कंट्रोल यूनिट में प्राप्त मतों की गणना कैसे करना है और उन मतों को किस प्रपत्र में अंकित करना है। मतगणना से जुड़ी तकनीकी जानकारी के अलावा प्रपत्र 17 सी एवं कॉम्प्लाईशन फॉर्म 20 को भरने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में उपस्थित गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों की शंकाओं एवं प्रश्‍नों का समाधान भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें